Whatsapp Shayari

अगर आप Whatsapp Shayari ढूंढ रहे है तो सही जगह पर आए है पढिए Best Whatsapp Shayari in Hindi और शेयर करें सोशल मीडिया पर


Whatsapp Shayari


Whatsapp Shayari
Whatsapp Shayari

बाहर खुशी हैं फिर दिल में गम क्यूँ हैं,
भरी महफ़िल में ये खालीपन क्यूँ हैं..!!

एक बात हैं जो उससे कही नहीं जाती,
और उससे दूरियाँ भी सही नहीं जाती..!!

तुम से दूर जाने की कोशिश में और नजदीक आया हूँ मै,
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए तारों से झुमके लाया हूँ मैं..!!

ये इश्क़ वाली सर्दी से अब मै नहीं डरता हूँ,
मै जिम्मेदारीयों का एक स्वेटर पहने रहता हूँ..!!

कह दूँगा इश्क़ नहीं तुमसे तुम यकीन मत कर लेना,
मै गुस्सा भी करूँगा तुमपे तुम प्यार से गले लगा लेना..!!

मोहब्बत तो करता हैं पर ना जाने किससे डरता हैं,
इकरार का पता नहीं पर इनकार भी नहीं करता हैं..!!

बहुत दिनों बाद मिला हूँ उससे,
थोड़ा थोड़ा खामोश सा लगता हैं,
कह दूँ उसे या रोक लूँ मै खुद को,
मुझे थोड़ा थोड़ा डर भी लगता हैं..!!

एक सवाल हैं कुछ सवालों से मुझे,
कैसे लगता हैं बिन जवाबों के तुम्हे..!!

वो लौट जाने के इरादे से आती हैं,
लहरें किनारों को कितना तड़पाती हैं..!!

आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक..!!

Best Whatsapp Shayari
Best Whatsapp Shayari

हर बार सम्भाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना..!!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं..!!

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली..!!

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे..!!

गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ,
वाह रे मुहोब्बत ! तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां..!!

तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए,
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता..!!

इश्क़ में कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती..!!

ना कम होगा ना कभी खत्म होगा,
ये प्यार है जनाब हर पल होगा,
लेकिन सिर्फ आपसे होगा..!!

मायूस ना हो लबों को भी तकलीफ ना दे,
अगर है प्यार तुझे तो आँखों से बयां कर दे..!!

कौन कहता है सिर्फ दिल जलता है ज़रा,
धूप में खड़ी बाईक पर बैठ कर देखो..!!

Whatsapp Shayari Hindi
Whatsapp Shayari Hindi

ख्वाहिश नहीं की हर कोई तारीफ करे,
मां-बाप नाज़ करें बस इतना ही काफी है..!!

मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा है और मैं यारों में..!!

उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं है,
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और होती..!!

मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे,
अपना वक्त दिया था आज उसके पास,
सिर्फ मुझे छोड़ कर सब के लिए वक़्त है..!!

कोइ कितना भी कड़वा बोले, अपने आप को शांत रखे,
क्युकी धूप कितनी भी तेज क्यों ना हो,
समुद्र को नहीं सूखा सकती है..!!

जिंदगी में एक चीज कभी Delete नहीं हो सकती,
और वो है किसी की यादें..!!

कंदर और वक्त भी कमाल के होते है,
जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता,
जिसको वक्त दो वो कदर नहीं करता..!!

प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए..!!

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए जनाब,
दसरों में बुराई बताने में तो हर शख्स माहिर होता..!!

जिंदगी में इतना कुछ बुरा हो चूका है कि,
अब कुछ बुरा हो भी जाए तो बुरा नहीं लगता..!!


Whatsapp Shayari in Hindi


Whatsapp Shayari in Hindi
Whatsapp Shayari in Hindi

जीवन जो शेष है वो ही विशेष है,
मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है..!!

माफ़ी से कुछ नहीं होता कुछ बातें दिल को लग जाती है,
जो कभी भुलाई नहीं जाती..!!

जिंदगी में इतना कुछ बुरा हो चूका है कि,
अब कुछ बुरा हो भी जाए तो बुरा नहीं लगता..!!

माफ़ी से कुछ नहीं होता,
कुछ बातें दिल को लग जाती है,
जो कभी भुलाई नहीं जाती..!!

जिन्दगी में कोई ऐसा भी मुकाम आये,
मेरा पूरा जीवन सिर्फ उनके किसी काम आये,
बस यही मांगती हूँ भगवान से कि,
अगले जन्म में भी आपके नाम के साथ मेरा नाम आये..!!

वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सब कुछ सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी में,
इन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहना सिखा दिया..!!

जबाब तो हर बात का दिया जा सकता हैं,
मगर जो रिश्ते की अहमियत नहीं समझ पाया,
वो शब्दों को क्या समझेगा..!!

बस एक मेरी महोबत ही ना समझ पाये तुम,
बाकी मेरी हर ग़लती का हिसाब बराबर रखते हो..!!

मुझे नहीं आता दर्द का दिखावा करना,
बस अकेला रोते है और सो जाते हैं..!!

मेरा अरमान था तेरे संग जीवन बिताने का,
शिकवा हे तो बस तेरे खामोश रेह जाने का,
दीवानगी इस से बढ़कर और क्या होगी,
आज भी इंतज़ार हे तेरे वापस आ जाने का..!!

New Whatsapp Shayari
New Whatsapp Shayari

बेमतलब लोग मुँह फेर लेते है,
शायद मतलब से मिलते होंगे..!!

बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना,
तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत..!!

आगे का सोचकर अब नहीं जी रहे हो,
जब हस सकते थे तब हसे नहीं और अब आंसू पी रहे हो..!!

आपका पेट है ज़ाहिर सा है भरोगे ही,
दूसरो का भरा होता बात तो तब थी..!!

क्या पता ये वक़्त फिर ना आये,
इसलिए हर वक़्त को जीते जाए..!!

हालात कैसे भी हो,
अपना हाल मत बदलने देना..!!

जिसने ज़माना झेल लिया,
ज़िंदगी वो अपनी बेझिझक जी गया..!!

सोच में दुनिया रखनी है,
ये दुनिया बनाने वाला फैसला आपका है..!!

फूल कितना भी सुन्दर हों तारीफ़ खुशबु से होतीं हैं,
इंसान कितना भी बड़ा हों क़दर उसके गुणों से होती हैं..!!

बनावटी रिश्तों से ज्यादा सूकून देता है अकेलापन..!!

Latest Whatsapp Shayari
Latest Whatsapp Shayari

इंसान की जिंदगी में जिम्मेदारियां भी एक इम्तिहान होती है,
जो इनको निभाता है उसी को ये परेशान करती है..!!

लिबास कितना भी क़ीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता..!!

ना दौलत के पीछे ना शौहरत के पीछे,
हम तो पागल हैं सनम तेरी मोहोब्बत के पीछे..!!

रिश्ते मोती की तरह होते हैं,
अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं,
तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए..!!

जिम्मेदारियों की बड़ी लहरों पे मै मोहब्बत की कश्ती में सवार हूं,
लगा दूँगा किनारे पे तेरे शहर के बस तेरी एक हाँ की इंतजार में हूं..!!

एक चाँद हैं जो देर रात साथ देता रहा सफर में,
और एक मेहबूबा हैं जो मिलती नहीं दोपहर में..!!

मंजिल बहुत दूर खड़ी हैं सफर में मुश्किलें भी बड़ी हैं,
मै बुलाता भी हूँ पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी हैं..!!

जिंदगी के कुछ ऐसे किस्से होते हैं,
जो सिर्फ हमारे ही हिस्से होते हैं..!!

तुम ना बीती बातों की अब बात मत किया करो,
इसी पल में हैं ज़िन्दगी उसे खुलकर जिया करो..!!

मानो कोई मंजिल नहीं हो ऐसे भटकती रहती हैं,
ये मेरी मोहब्बत मुझे किसी आवारा सी लगती हैं..!!

किसी ने सच ही कहा है जब इंसान का मन भर जाता है,
तो उसका बात करने का तरीका बदल जाता है..!!


Final Words


आपको ये ब्लॉग Whatsapp Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!

अगर आपको Whatsapp Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे FacebookInstagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद

Leave a Comment