क्या आप किसी से सच्चा प्यार करते है? अगर हाँ तो सही जगह पर है पढिए Best True Love Shayari in Hindi और शेयर करें अपनी Feelings अपने पार्टनर के साथ
True Love Shayari

अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है..!!
अगर इश्क करो तो आदाब ए वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती..!!
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे..!!
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है..!!
कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते,
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते,
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में,
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते..!!
दो चार लफ्ज़ प्यार के लेकर हम क्या करेंगे,
देनी है तो वफ़ा की मुकम्मल किताब दे दो..!!
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुम से ही मोहब्बत क्यू होती..!!
तेरी परवाह करना फ़र्ज़ है मेरा,
मोहब्बत का रिश्ता है दिल से निभाऊंगी..!!
एक फूल देना मोहब्बत नहीं बल्कि,
ज़िन्दगी भर फूलों की तरह रखना मोहब्बत है..!!
आज अपनी अधूरी कहानी को पूरी करने की कोशिश करते हैं,
थोड़ा तुम बदलना, थोड़ा हम बदलने की कोशिश करते हैं..!!

तमन्ना है मेरे दिल की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जब तक चले मेरी सांसे हर सांस पर नाम तुम्हारा हो..!!
इश्क महकता रहता है, दिल धड़कता रहता है,
फूलों की खूबसूरती के जैसे तेरा चेहरा चमकता रहता है..!!
तेरा इश्क है ऐसा जिसकी तारीफ भी क्या करूं,
इस दर्द-ए-दिल की गुजारिश भी क्या करूं..!!
तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है,
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है..!!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है..!!
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है,
तेरा इश्क ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है..!!
मेरी आंखो मे बसी एक मूरत हो तुम,
मेरे दिल मे बसी एक धड़कन हो तुम..!!
गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है,
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है..!!
तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है,
जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है..!!
तुमसे मिलकर मेरे दिल को सुकून मिलता है,
तुझसे ही मुझे चाहत का जुनून मिलता है..!!
- Romantic Shayari
- Mohabbat Shayari
- Love Attitude Shayari
- Pyar Bhari Shayari
- Couple Shayari
- Husband Romantic Shayari
True Love Shayari in Hindi

तुम्हारी ख़ूबियाँ देखने दो ज़माने को,
तुम्हारी खामियों से भी मोहब्बत करूँगा मैं..!!
तेरे इश्क का नूर मेरी आंखो मे दिखता है,
तेरे दर्द का आलम मेरे जज्बातो मे दिखता है..!!
वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है..!!
तेरी चाहत मे हम इस कदर खोने लगे है,
तेरी धड़कन मे बस कर तेरे होने लगे है..!!
जिंदगी मेरी चैन से गुजर जाए,
अगर तुम मेरे सांसो मे उतर जाए..!!
उसे पत्थर भी पसंद है, उसे बादल से भी प्यार है,
वो बहती नदी सी चंचल है, सब पंछी उसके यार है..!!
एक वक़्त है तनहा गुज़ारा सनम,
अब वक़्त भी है हमारा सनम,
तुम दरिया और मैं किनारा बन जाऊँ,
दूरियां अब नहीं है गवारा सनम..!!
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा..!!
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है,
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है,
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है..!!
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे..!!

तोड़ कर आया हूँ ज़माने से रिश्ते,
एक तुझसे मोहब्बत का रिश्ता निभाने को..!!
छुआ जो मैंने एक फूल गुलाब का,
सारे बदन से तेरी खुशबु आने लगी..!!
हवा तुझे छूकर महकने लगती है,
पंछी तुझे देखकर सांसें नहीं भरते,
चाँद तुझे रात भर देखते रहता है,
जुगनू तेरी तारीफ़ करते नहीं थकते..!!
धीरे धीरे चलकर आऊंगा तेरे क़रीब मैं,
मुझे तू ज़रा कस के गले लगा लेना..!!
तेरे इश्क़ की बारिश में भीगना है मुझे,
ये सूखी मोहब्बत से अब मन भर सा गया है..!!
कर दो कोई ज़ुल्म मुझ पर,
मैं हर वक़्त तुझ ही में खोया रहूं,
क्या करूँगा जाग कर इस दुनियां में,
मैं कहीं तुझ ही में सोया रहूं..!!
लगी है तलब अब मुझे भीगने की,
आओ चलो हम बारिश बारिश खेलें..!!
महबूब चाहे जितना भी सता ले,
ये दिल कभी उसके खिलाफ नहीं जाएगा..!!
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठाकर..!!
खूब पिलाया जाम तुमने इन आँखों से,
मैं शराबी नहीं पर नशे में रहता हूँ..!!
True Love Shayari for BF/Husband

तुझे चाहते रहने पे मजबूर है ये दिल,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है..!!
सोच लिया अब नहीं करना कोई नशा,
एक तेरे सुरूर में ज़िन्दगी बितानी है..!!
पहाड़ों की हवा लगती है वो जब पास आती है,
उसके बिना कैसा जीना उससे ही मेरी सांस आती है..!!
दिल ने मन कर दिया धड़कने से अब कहता है,
उसके सिवा किसी को रहने नहीं दूंगा..!!
कभी तुम भी मेरी खैरियत पूछो,
मुझे भी तुम्हें अपना हाल सुनाना है..!!
मेरी क़िस्मत में उसका लिख जाना,
ऐ खुदा तेरे लिए तो ये मुश्किल बात नहीं..!!
वो और होंगे जिन्हें तेरा चेहरा पसंद है,
हमें तो तेरी आवाज़ से भी मोहब्बत है..!!
आज दिल कर रहा है ज़िद तुझसे मिलने की,
अगर फुर्सत मिले तो ख्वाबों में आ जाना..!!
तुझे बना कर हिस्सा अपनी धड़कनों का,
मैंने दिल की ज़िन्दगी और बड़ा दी..!!
जब एहसास होगा अपनी गलतियों का तुम्हें,
मुझे टूट कर गले लगाओगे वादा है मेरा..!!

मेरा हर रात का आखिरी खयाल,
और हर सुबह का पहला विचार सिर्फ तुम हो..!!
इश्क चाहे अधूरा रहा मेरा लेकिन शायरी मैंने पूरी लिखा है,
तुम उसे भूलने कि बात करते हो,
मै आज भी उसका नाम अपने साथ लिखा है..!!
बहुत अच्छा लगता हैं जब तू हस्ती हैं,
तेरी इस स्माइल पर ही तो मेरा प्यार बस्ती हैं..!!
ये दूरी से भी बहुत प्यार हैं मुझे,
तुम मेरे पास हो या ना हो,
तुम्हारी एहसास से भी प्यार है मुझे..!!
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है ऐ सनम,
हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है..!!
मिले थे एक अजनबी बनाकर,
लेकिन आज खुद से भी ज्यादा तुझे जानने लगा हूं..!!
रहा नहीं जाता तेरे दीदार के बिना,
जिदंगी अधूरी से लगती है तेरे प्यार के बिना..!!
रिश्ते वो ही हसीं होते है,
जिसमे खुद से ज्यादा एक दूसरे पर भरोसा होता है..!!
तुम तोच भी नही साकेत,
हम किटना सोचे है तुमहे..!!
ये तुम्हारी मोहब्बत ही है,
जो मेरे गुस्से को प्यार मीन बादल देती हैं..!!
True Love Shayari for Wife/GF

इश्क़ का तो पता नहीं मगर जो फीलिंग तुम्हारे साथ आती है,
वो कभी किसी और के साथ नही आती..!!
मन में मेरे ये सवाल रहता है,
क्यों हर घड़ी उसी का ख़्याल रहता है..!!
मेरी एक लौती प्यार हो तुम,
सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!
तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो..!!
नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी बस मेरे देखे..!!
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके..!!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!!
है इश्क़ की मंज़िल में हाल कि जैसे,
लुट जाए कहीं राह में सामान किसी का..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग True Love Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको True Love Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद