Shayari Status

क्या आप Shayari Status ढूंड रहे है? तो सही जगह पर है पढ़िए Best Shayari Status in Hindi और शेयर करें Facebook, Whatsapp और Instagram पर


Shayari Status


Shayari Status
Shayari Status Hindi

नफरत में इस कदर हद से गुजर जायेंगे,
तू करीब भी होगा तो बिना देखे गुजर जायेंगे..!!

जैसे जैसे तू हसीन दिखने लगी है मेरी,
कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है..!!

मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया..!!

उस शख्स से बस इतना सा ताल्लुक है मेरा,
वो परेशान हो तो हमे नींद नहीं आती है..!!

नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो..!!

कुछ लोग दूसरों का दिल रखते-रखते खुद टूट जाते है,
फिर होता है वो भी एक दिन पत्थर दिल बन जाते है..!!

धन ना हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते है,
धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते है..!!

किसी के जिन्दगी का एक पन्ना पढ़कर,
उसके जिन्दगी का पूरा किताब मत लिख दो..!!

धूप तो यूँ ही बदनाम है साहब,
एक-दुसरे को देखकर लोग ज्यादा जलते है..!!

जो दूसरों पर हँसता है,
वो भी वक़्त की मार सहता है..!!


Shayari Status in Hindi


Shayari Status in Hindi
Shayari Status in Hindi

बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता,
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी..!!

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं..!!

तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा,
मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे..!!

बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं,
हम सबको भुला सकते है आपको नहीं..!!

शिकायत और दुआ में जब एक ही शख्स हो,
समझ लो इश्क करने की अदा आ गयी तुम्हें..!!

तेरी खामोशी अगर तेरी मज़बूरी है,
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है..!!

बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं,
कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं..!!

सरहदें अच्छी कि सरहद पे न रुकना अच्छा,
सोचिए आदमी अच्छा कि परिंदा अच्छा..!!

दानिस्ता हम ने अपने सभी ग़म छुपा लिए,
पूछा किसी ने हाल तो बस मुस्कुरा दिए..!!

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं..!!


New Shayari Status 2022


Best Shayari Status
New Shayari Status

रिश्ता दिल का होना चाहिए जनाब,
खून के रिश्ते हमने वृधाश्रम में पड़े देखे है..!!

अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है,
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है..!!

मेरी ये चाहतें आप से अलग कब है,
दिल की बातें आप से छुपी कब है..!!

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी..!!

ना किसी जिगर की तलाश है,
ना किसी के दर की तलाश है..!!

शायरी भी एक खेल है शतरंज का जिसमे लफ़्ज़ों के,
मोहरे मात दिया करते हैं एहसासों को..!!

जिस दिन तुम पर दिल आया था,
मुझे क्या पता मैं मौत को गले लगाया था..!!

तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो,
अगर हम बुरे है तो हमसे दूर रहो..!!

इश्क़ भी ठंड जैसी होती है,
लग जाए तो बीमार कर देती है..!!

खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं..!!


Best Shayari Status Hindi


शायरी स्टेटस हिंदी
Best Shayari Status

ये इश्क़ एक जुआ है बताओ क्या खेलोगे,
समझ लो दाव पर सब कुछ लगाना पड़ता है..!!

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम..!!

फिर मैं बर्बाद भी हो जाओ ,तो हो जाने दो,
एक हसरत है के वो मेरा मुकद्दर बन जाए..!!

लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द का धुआं,
चेहरा बता रहा था के कुछ गवां दिया..!!

अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की..!!

सुना है अब भी मेरे हाथ की लकीरो मे,
नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है..!!

तुम बदल गए इस बात का कभी दुख नही,
तुम भी बदल जाओगे ये कभी नही सोचा था..!!

हमे तुम से मोहब्बत है बेशक़ इम्तहान ले,
लो चाहे तो दिल ले लो चाहे जान ले लो..!!

अगर निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो,
तो कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता..!!

हमेशा मेहनत इतनी ज्यादा करना कि
जिस भी महफ़िल में जाओ वहाँ कोई तुमसे बड़ा न हो..!!


Hindi Shayari Status


हिंदी शायरी स्टेटस
Hindi Shayari Status

डर सा लगता है अब रिश्तों से,
लोग थोड़ा देकर बहुत कुछ ले जाते है..!!

सिर्फ उतना ही झुको जितना जरूरी हो,
बेवजह झुकना दुसरे के अहम को बढ़ावा देता है..!!

जब करवट बदलते हुए तुम्हारी याद आती है,
उस वक्त मोहब्बत हमे खूब तड़पाती है..!!

हर सोच मे बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नही की नाम तेरा आता है..!!

सात फेरे लेलो या कहो कुबूल है क़ुबूल है,
गर दिल मे मोहब्बत नही तो सब कुछ बे-फिजूल है..!!

ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नही..!!

यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते,
तो किसी को अपना कैसे मान लेंगे..!!

गजब की जिन्दगी होती है शायरी लिखना,
खुद के खंजर से खुद की खुदाई करना..!!

विश्वास जीतना बड़ी बात नही है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है..!!

आज भी कितना नादान है दिल समझता ही नही,
बरसों के बाद उन्हें देखा तो दुआएँ माँग बैठा..!!


शायरी स्टेटस हिंदी


शायरी स्टेटस
शायरी स्टेटस हिंदी

विश्वास में जब विष मिल जाता है,
रिश्ता कितना भी मजबूत हो टूट जाता है..!!

मेरी आदत में नहीं है कोई रिश्ता तोड़ देना,
मेरे शायर ने कहा था मोड़ देकर छोड़ देना..!!

जाती है धूप उजले परों को समेट के,
ज़ख़्मों को अब गिनूँगा मैं बिस्तर पे लेट के..!!

जाती है दूर बात निकल कर ज़बान से,
फिरता नहीं वो तीर जो निकला कमान से..!!

बद-क़िस्मती को ये भी गवारा न हो सका,
हम जिस पे मर मिटे वो हमारा न हो सका..!!

न कर नसीब से इतना गिला ए इंसान,
जब खुदा राजी होता है तो हर चीज मिल जाती है..!!

कुछ दिए उन घरो में भी जलाना,
जिनके घरो के चिराग तुम्हे रोशन करने में बुझ गाए..!!

समझदार एक मै हूँ बाकि सब नादान है,
बस इसी भर्म में घूम रहा आजकल हर इन्सान है..!!

एक मुद्दत में परखने का शुऊर आता है,
बेवफ़ा कह दूँ उन्हें पहली नज़र में कैसे..!!

क्यूँ रातों का जागिए कर के उस को याद,
पत्थर दिल पर कब असर करती है फ़रियाद..!!

गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ,
वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां..!!


Final Words


आपको ये ब्लॉग Shayari Status in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!

अगर आपको Shayari Status पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे FacebookInstagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद

2 thoughts on “Shayari Status”

Leave a Comment