क्या आप One Sided Love Shayari ढूंढ रहे हैं? तो पढिए Best One Sided Love Shayari in Hindi और शेयर करें अपने एक तरफ़े प्यार को दुनिया के साथ
One Sided Love Shayari in Hindi

इश्क़ एकतरफा हो तो,
सामने वाले की यादें ही सब कुछ होती है..!!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा..!!
मुझे ये यकीं है तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी..!!
कभी गहराई में उतर कर देख मेरे दिल की,
मेरे दिल में सिर्फ तू ही तू नज़र आयगी..!!
अपने सारे दर्द को अल्फाजों में,
बदलकर किताबो में दफ़न किया है,
तु नहीं आती तो तेरी यादों के संग,
आज एक शाम जश्न किया है..!!
एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाएं,
कम्बख्त ये दिल कभी उनसें रुठा ही नहीं..!!
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुमने किसे चाहा और कितना चाहा,
हमें तो यह पता है कि हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा..!!
मुश्किल था उसको पाना पर,
मुहब्बत कहा आसानी से मिलती है..!!
गुजरना पड़ता है नदी को भी लाख रूकावटों से,
तब जाकर कहीं समुद्र से मिलता है..!!
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दो तरफा हो जाए..!!

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम..!!
इश्क़ भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था..!!
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा..!!
दोस्ती कब प्यार में और प्यार कब धोखे में बदल जाये,
कुछ पता ही नहीं चलता..!!
अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं,
तो मोहब्बत उसको ज़रुर देना जो आपको चाहते हैं..!!
ना जाने कितनी मोहब्बत इस बात पर खत्म हो जाती हैं,
कि माँ बाप नहीं मानेंगे..!!
मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ,
यार तुम बहुत अच्छे हो तुम्हे कोई भी मिल सकता है..!!
अगर कभी रोना आये तो call जरुर कर लेना,
हँसाने का तो पता नहीं पर तेरे साथ जरुर रहूँगा..!!
किसने कहा मोहब्बत सच हो तो मुकम्मल जरूर होती हैं,
इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था..!!
दुआ में कमी रह गई या मेरे इश्क़ में शायद,
तभी मेरी मोहब्बत का तुझे एहसास तक ना हुआ..!!

हर दुआ में तुम्हें माँगा फिर भी दुआ कबूल ना हुई,
हमारी तो चाहत बस एक तुम थी फिर भी चाहत कबूल ना हुई..!!
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया,
डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया..!!
कमाल है की नज़रें तुमने भी मिलाई मुझसे पर,
इश्क़ सिर्फ एकतरफा हुआ..!!
उसपे गुरूर था मुझे के मेरा प्यार शीशे कि तरह साफ़ है,
जब पता चला कि मेरा प्यार तो एकतरफ़ा है, तो मेरा गुरूर टूट गया..!!
तुम खुश रहा करो इतना काफ़ी है मेरे लिए,
मेरा तो है न एकतरफ़ा प्यार..!!
कितना मनाऊं तुझे अब थक गया हूँ मैं,
केवल मुझे तुझसे प्यार था ये तूने बताया क्यों नहीं..!!
मेरा इश्क मुझे तोड़ गया उसे एकतरफ़ा प्यार था,
ये समझने में मैं नाकाम रहा, वो मुझे बीच मझधार में छोड़ गया..!!
झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो..!!
मैं भूलने चला था खुद को,
भूलते-भूलते तुझसे एकतरफ़ा प्यार करना सीख गया..!!
अजीब सा इश्क़ है मेरा,
वो इस दुनिया में होकर भी मेरी दुनिया में नहीं..!!

वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो,
और वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो..!!
बड़े अदब से उन्होंने मुझे इश्क़ में इंकार किया,
कहा के मुझसे अच्छी और मिल जायेगी..!!
बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदला,
लेकिन कुछ नहीं बदला अगर तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं बदला..!!
नसीब का तो पता नहीं पर दुआओं में,
हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है..!!
रास्ते खत्म करने से मोहब्बत कम नहीं होती,
दिल में वो भी रहते हैं जो दुनिया छोड़ देते हैं..!!
जानते हो मोहब्बत क्या है,
किसी की ख़ुशी को हर दुआ में मांगना..!!
ए खुदा बस इतनी सी उम्र चाहिये,
न मरुँ उससे पहले न जियूं उसके बाद..!!
बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज़ की उम्मीद भी क्या करें..!!
मैं नहीं जानता हूँ तुम्हारी रातें कैसे कट रही है,
मेरा तो हर पल तेरी यादों में गुज़रता है..!!
जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं..!!

ज़रूरी नहीं की हर शिकायत लफ़्ज़ों में ही की जाये,
कुछ नाराजगियां चुप रह कर भी जताई जाती हैं..!!
मेरे साथ तुम रहोगी तो सारी बलाये टल जाएगी,
तुझे छूना तो चाहता हूं मेरी सारी ऊँगली कट जाएगी..!!
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला,
साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा..!!
यह मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल से..!!
एक तरफ़ा प्यार करके देखों,
कभी किसी से Time-Pass नहीं होगा..!!
किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो,
कि ईमानदारी क्या होती है..!!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है..!!
अजीब है ना एक तरफ़ा मोहब्बत उसको चाहना है,
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते..!!
सुना है वो मुझे भूल चुकी है,
अरे उसने याद ही कब किया था..!!
डर लगता है की तुझे कही खो न दू,
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं..!!

मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है ये सर्द रातें,
तेरी तस्वीर और उन तस्वीरों से हुई बातें..!!
मैं तुझसे इकरार नहीं करता हूँ क्यूंकि,
मुझे तेरी रूह से मोहब्बत है ना की तेरे जिस्म से..!!
तुझे मांगते तो सब है पर हमने तेरी खुशी मांगी थी,
और उसने पहली बार मेरी दुआ कबुल की..!!
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,
तो तुम्हे कैसे भूल जाऊ..!!
आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में,
क्या पता कल वो आये और मैं ना रहुँ..!!
ये एक तरफ़ा प्यार है पगली,
यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता..!!
साँसो का टूट जाना तो आम बात हैं,
जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं..!!
एक तू ही मेरा दिलदार है लेकिन क्या करूं,
एक दिलदार के साथ एक तरफा प्यार है..!!
कुछ खुशबू सा लिखना था, क़िरदार से ज़्यादा क्या लिखूं,
सुनो अब ज़िंदगी लिखनी है, दोस्त और रिश्तों से ज़्यादा क्या लिखूं..!!
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आपने भी याद करना छोड़ दिया है..!!

एक बार खुलकर तुम इंकार भी कर जाते,
एकतरफ़ा इश्क़ में हमारे लिए ये भी बहुत होता..!!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया,
भूलकर तेरी बेवफाई मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया..!!
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में..!!
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं..!!
इश्क़ में तुमने मुझे समझना तो दूर,
गलत समझने के लायक भी नहीं समझा..!!
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं..!!
झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,
हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था..!!
हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी मांगी,
अब और भला कैसे तुमसे मुहब्बत करते..!!
नाकामी मेरी थी इश्क़ में,
तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका..!!
जिनके एहसासों के सहारे हम जिए जा रहे है,
कमाल है उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं..!!
प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग One Sided Love Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको One Sided Love Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद