क्या आप Instagram Shayari की तलाश में है? अगर हाँ तो पढिए Best Instagram Shayari in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंगस सोशल मीडिया पर इन शायरी के साथ
Instagram Shayari

जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था..!!
पुरे शहर में नाम चलता है, फोटो छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये, हमको हाथ लगाने में..!!
Attitude तो बचपन से है जब पैदा हुआ तो,
डेढ़ साल तक मैंने किसी से बात नही की..!!
वक्त ने फसाया है लेकिन मैं परेशान नही हूँ,
हालातों से हार जाऊँ मैं वो इंसान नही हूँ..!!
आज भी हम हारी हुई बाज़ी खेलना पसन्द करते हैं,
क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज़्यादा खुद पर भरोसा करते हैं..!!
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!
हमारी शराफत का अंदाज़ा तुम कैसे लगाओगे,
हम तो बदला भी बड़ी शराफत से लेते है..!!
कैस किया मैंने सबके दिमाग मे यही सवाल आयेगा,
मेरा वक्त आयेगा ना तो देख लेना एकदम बवाल आयेगा..!!
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया..!!
साजिश कर ए दुश्मन,
जो लिखा है वो तो होना ही है..!!
Instagram Shayari in Hindi

जब अपने बदल सकते है,
तो किस्मत क्या चीज है..!!
धन भी रखते है गन भी रखते है,
और सुन बेटा थोड़ा हटके रहियो वरना,
ठोकने का ज़िगर भी रखते है..!!
नज़रअंदाजी का बड़ा शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया..!!
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूं,
जब बोलती हूँ तो धज्जियां उड़ा देती हूं..!!
मैं सीख नहीं पा रहा हूं मीठे झूठ बोलने का हुनर,
इस कड़वे सच ने न जाने मुझसे कितने लोग छीन लिये..!!
क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है,
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं..!!
औकात का पता तो वक्त आने पर चलता है यारो,
रात को गिदड कितना भी चिल्ला ले,
सुबह को दबदबा तो शेर का ही होता है..!!
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है..!!
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ,
तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!
आजकल मेरे आँखों को देख लोग नशेबाज़ कहते हैं,
जो लोग खुद धोखेबाज़ है वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं..!!
Instagram Post Shayari

अपने लिए नहीं तो उन लोगो के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है..!!
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी,
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे..!!
हमें शादी का कोई शौक नहीं है कसम से,
ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है कि मम्मी चाहिए..!!
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नही..!!
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे..!!
छोङ देता लेकिन जीत मेरी जिद है,
और जिद का मै बादशाह हूँ..!!
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं..!!
बदमाश तो हम जन्म से है पर कभी कोई बदमाशी दिखाई नही,
जिस दिन बदमाशी दिखा दी उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं..!!
हारने में बुराई नहीं लेकिन,
हार मान लेने में बुराई है..!!
जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो,
उसे attitude का बाप कहते है..!!
Instagram Attitude Shayari

अच्छी सी लगने लगी है खामोशी,
इन अल्फाजों से मेरा अब कोई वास्ता नही..!!
चाहत के परदे में नफ़रत है,
तो नफरत के परदे में चाहत भी होगी,
अगर कोई ख़फ़ा होता है तुम्हे अपना समझ,
तो उसको तुमसे मोहब्बत भी होगी..!!
मैं जाता वहीं तक हूं जहां पर तुम हो,
मैं देखता हूं वही तक हूं जहां पर तुम हो,
वैसे तो हजारों लड़कियां हैं जमाने में,
मैं पहुंचता वही हूं जहां पर तुम हो..!!
Style ऐसा करो की दुनिया देखती जाये और,
यारी ऐसी करो की दुनिया जलती जाये..!!
मशहूर होने का शोक नहीं है लेकिन,
क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है..!!
Attitude होने से कुछ नही होता Smile ऐसी दो की,
हर एक लड़की बोल पड़े जग घुमिया थारे जैसा ना कोई..!!
लोग कहते है तुम Attitude बडा दिखाते हो,
देख बेटा भगवान कि देन है ऊपर से राजपूत है छिपायेगे थोडी..!!
दोस्त तो बहुत हैं मगर जिगर के टुकड़े की अलग ही बात हैं,
ज्यादा अच्छा होना भी अच्छा नहीं होता जनाब..!!
जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज़ दिखाया उस दिन,
ये Attitude वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी..!!
हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं..!!
Instagram Sad Shayari

तुझे गिराने वाले तेरे साथ खड़े है,
यही है जो तुझसे तेरी खैरियत पूछते है..!!
लिख दूं किताब सब के अरमानो की,
इतना काबिल में भी इंसान नही बना,
जलते अरमानो का तेरे शहर में जिंदगी,
आज तक कोई कब्रिस्तान नही बना..!!
कभी खामोश निगाहो को पढ़कर देखिएगा,
जनाब इबादत में भी नजर वो बेशुमार होगी..!!
लिख दूं किताब सब के अरमानो की ए जिंदगी,
इतना काबिल मैं इंसान नही बना..!!
आजकल महबूब के अरमान बड़े महंगे है,
बाजारो में इनके मनाने के सामान बड़े महंगे है..!!
तेरी नजर कही और है, मेरा इशारा कही और है,
तेरा रूठ जाना और है, मेरा तुझे मनाना और है..!!
हर एक को पसंद आऊं तो कला नहीं मुझमें,
कुछ लोगों के काम आऊं वो बात है मुझमें..!!
मोहब्बत में मिलकर ऐसा कोई काम करे,
की सारी दुनिया हमारे प्यार को सलाम करे..!!
जला के जो इश्क की शमा रोशन किया,
मोहब्बत को बूझे हैं दिल उसकी उल्फत में..!!
होठों से अब तक भी खुशबू आती है,
हाय मैंने किस का माथा चूम लिया..!!
Instagram Love Shayari

क्या बताऊं कि खुद से कितना इश्क करते है,
यू समझे की तनहाई में ज्यादा खुश रहते है..!!
मेरे लिए एहसास था मैंने जिंदगी काट ली,
तुम्हारे लिए एक रिश्ता था तुमने उसे तोड़ दिया..!!
कभी खामोश निगाहो से पढ़कर देखना,
मेरे दिल को इसमे तुम ही तुम नजर आओगे..!!
शेर को जगाना और हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं..!!
एक अलग पहचान बनाने सी की आदत है हमें,
जखम हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें..!!
पसंद आये तो दिल में रखता हूँ,
नहीं तो दिमाग में भी नहीं..!!
ना ढूंढ जवाब तू सवाल भी उलझे हुए है
कुछ तेरी तरह और कुछ मेरी तरह..!!
हम तो नरम पत्तों की शाख हुआ करते थे,
छिले इतने गए कि खंजर हो गए..!!
औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते हैं साले घर से उठाने की..!!
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही,
मेरी इजाज़त से मिलते है..!!
Shayari Caption for Instagram

ज़िन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औक़ात में रहते है..!!
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है..!!
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर,
हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है..!!
दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है..!!
हम बात ख़त्म नहीं करते,
कहानी ख़त्म करते हैं..!!
जंगल में शेर जब चैन की नींद सोता है,
तो कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है कि जंगल में अपना राज है..!!
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे..!!
नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!!
हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा..!!
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं..!!
Shayari for Instagram

कुछ नहीं मिलता जिंदगी में मेहनत के बगैर,
मुझे मेरा साया भी धुप में आने पर मिला..!!
रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे..!!
स्टेटस का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज मेरे गुलाम है, बाकी रब और मेरे दोस्तो की महेरबानी है..!!
जिंदगी को में अपने अंदाज में जीता हूं,
इश्क और लड़की से दूर रहता हूं..!!
स्माइल करना करना मेरी अदा है,
जो इसको इश्क समझे वो सबसे बड़ा गधा है..!!
मेरी हर बात पर मुस्कुराया करती थी वो,
इश्क हुआ तुमसे और जुबान खामोश हो गई..!!
तुमसे जो मोहब्बत की थी,
वह अब किसी और से ना होगी,
तेरी चाहत इस दिल से अब कम ना होगी..!!
यहाँ ख़ुद से मिले जमाना हो गया
और लोग कहते है हमें भूल गए हो तुम..!!
सुकून ढूंढिए जनाब ज़िंदगी में,
जरूरतें कभी खत्म नहीं होंगी..!!
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमे दुश्मन भी थोडा खानदानी चाहिए..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Instagram Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Instagram Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद