क्या आप Facebook Shayari ढूंढ रहे है? अगर हाँ तो पढिए FB Shayari और Facebook Shayari in Hindi और शेयर करें सोशल मीडिया पर
Facebook Shayari

कोशिश न कर सभी को खुश रखने की,
कुछ लोगो की नाराजगी भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए..!!
बोलना तो सब जानते हैं मगर कब और क्या बोलना है,
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं..!!
अल्फाजों की समझ नहीं है मुझमें,
हाँ पर जज्बात लिखने का हुनर जानती हूँ..!!
जितनी आसानी से हम उनके हो गए थे,
उतना ही मुश्किल है अब उनसे दूर जाना..!!
मन करता है मोहब्बतों में हदों से गुज़र जाऊ,
तुम मैं हो जाऊ और मैं तुम हो जाऊ..!!
चले थे दोस्ती का हाथ मिलाने,
कब दिल मिल गए खबर ही ना हुई..!!
तय कर लेंगे हम चाहे कितने भी रास्ते,
क्यूंकि बने है हम सिर्फ एक-दूजे के वास्ते..!!
रिश्तों की कब्र छोड़,
मन-मुटाव की कब्र खोदो..!!
जो लफ्ज़ फिसल जाते है जुबां से,
वहीँ अक्सर रिश्ते खड़े नहीं होने देते..!!
हर वक़्त रिश्तों को मैंने हराना चाहा पर तब शर्म से झुक गया मैं,
जब खुद हार के रिश्तों ने मुझे जीताना चाहा..!!
Facebook Shayari in Hindi

मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!!
रिश्तों की गाँठ अगर खुलनी मुश्किल है,
तो कम से कम ढीली तो की जा सकती है..!!
जो चोट खाये हुए पैरों से चलते है उन्हें परवाह नहीं रहती,
किसी दूसरी चोट के लगने की..!!
आज सवेरे-सवेरे मुझे Income Tax वालो का Call आया,
बोले इतने बढ़िया STATUS मत डाला करो वरना Tax लगा दूँगा..!!
दिल बहलाने वाले हज़ार मिलेंगे लेकिन,
मुझे तो दिल से चाहने वाला चहिए..!!
चेहरे का रंग देखकर दोस्त मत बनाना दोस्तों,
तन का काला चलेगा मगर मन्न का काला नहीं..!!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे ,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए..!!
नहीं मेरे पास दौलत का ढेर मगर,
पूरी दुनिया को प्यार से खरीदने की औकात रखता हूँ..!!
वक़्त आने दो बेटा जवाब भी देंगे,
हिसाब भी लेंगे और कह के लेंगे..!!
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बड़े करीब से उठ कर चला गया कोई..!!
Facebook Post Shayari

सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ..!!
रिश्ते और विश्वास दोनो ही मित्र है,
रिश्ते रखो या ना रखो पर विश्वास जरुर रखना क्योंकि,
जहां विश्वास होता है वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं..!!
नाम इसलिए ऊँचा है हमारा क्यूकी,
हम बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोंचते है..!!
इश्क़ तो जब भी होता है मुक्कमल ही होता है यारो,
इक-तरफ़ा दो-तरफ़ा तो बस ख़्वाहिशे ही होती है..!!
हम Single लोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं..!!
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता..!!
मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है..!!
मोबाइल में घण्टे-घण्टे भर म्यूजिक सुनने में भी वो मज़ा नही आता,
जो क्लास के बेंच पर खुद तबला बजाते हुए गाना गाने में आता था..!!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..!!
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे..!!
Facebook Attitude Shayari

फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है..!!
घायल शेर की साँसे,
उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है..!!
आज कल वो लोग भी कहते है कि हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है..!!
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं..!!
हम 15% Battery Warning को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है..!!
आज वो लडकी भी मेरा Status copy करती है,
जो 10th मे मुझसे कहती थी देख 100 में से 99 आये..!!
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछलोग धूप से नही मुझसे जलते है..!!
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे..!!
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते..!!
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है..!!
Facebook Sad Shayari

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो..!!
कोई कितनी भी कोशिश कर ले हमारे जैसा बनने की,
लेकिन उसे यह पता होना चाहिये कि शेर बनाए नही जाते पैदा हुआ करते हैं..!!
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है..!!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है..!!
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मैं चर्चे उन्ही के ग़जब होते है..!!
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है,
समुंद्र के पानी जैसा खारे हैं मगर खरे हैं..!!
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए कयामत आ जाएगी..!!
नजरो का क्या कसुर जो दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई..!!
ना चूरा तु मेरी नज़रो को अपनी निगाहो से,
दिल को सम्भालना मुश्किल हो जाता है तेरी इन अदाओ से..!!
आरजु यही हैं मेरे जीवन की,
तेरी बाहों में टूटे साँस जिंदगी की..!!
Facebook Love Shayari

जिंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियां मजबूरियां तन्हाइयां..!!
दूरियाँ जब बढ़ी तो गलत-फहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही..!!
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती है,
जितना तेरी ख़ामोशी ने दिया है..!!
सुलग रहे है कब से मेरे दिल में ये अरमान,
रोक ले अपनी बाहों में तू, आज मेरे तूफ़ान..!!
दिल की धडकन से एहसास तुम्हारा होता है,
थामे कोई हाथ तो वो हाथ तुम्हारा होता है..!!
माना की दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयीं हैं,
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है..!!
कोई तो बात बढ़ा लो किसी बहाने से,
कोई तो हमें भी चुरा लो इस ज़माने से..!!
औकात तो कुत्तों की होती है,
हमारी तो हैसियत है..!!
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है..!!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!
Facebook Shayari Status

सख्त हाथो से भी छूट जाती है कभी कभी उँगलियाँ,
रिश्ते जोर से नहीं तमीज से थामे जाते है..!!
जिसने दुनिया को बदलने की कोशिश की वो हार गया,
और जिसने खुद को बदल लिया वो जीत गया..!!
जो लड़के बड़े attitude वाली फोटो डालते हैं,
वो ही सबसे पहले पूछते हैं अंकल आपका कुत्ता काटता तो नहीं..!!
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले क्योंकि,
मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है..!!
ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं..!!
लफ्जो के भी जायके होते है,
परोसने से पहले चख भी लिया करो..!!
कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते है,
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है..!!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है किसी को चाहने के लिए..!!
एक मैं हूँ खुद को नहीं समझ पाया आज तक,
और एक दुनिया है न जाने क्या क्या समझ गयी..!!
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी,
हज़ारो अपने है मगर याद सिर्फ तुम ही आते हो..!!
FB Shayari

नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
ये सितम अलग है के मिले तुम भी नहीं..!!
हवा में कुछ नमी सी है आज सुना है,
कल खवावो की बस्ती में आग लगी थी..!!
मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,
मगर तसल्ली यह है की कदम मेरे साथ है..!!
लफ्जों में ही पेश कीजियेगा अपनेपन की दावेदारियाँ,
ये शहर ऐ नुमाइश है यहाँ एहसास के जोहरी नहीं रहते..!!
कैसे कह दूँ की मेरी दुआ बेअसर हो गयी,
मैने जब जब उसको याद किया उसे खबर हो गयी..!!
कल्पना हो तुम मेरी, एक नया एहसास हो,
मिले तो नहीं तुम अभी तक पर लगता है तुम पास हो..!!
दिल भी धड़केगा आँखे भी फड़केंगी,
Next Time ऐसी Pic डालूंगा मुझसे मिलने के लिए तू भी तड़पेगी..!!
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे दर्द रहे फरियाद रहे या तेरी याद रहे..!!
आजकल साला प्यार भी उसी से होता है,
जो पहले ही किसी और से सेट होती है..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Facebook Shayari in Hindi और FB Shayari कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Facebook Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद