क्या आप Emotional Sad Shayari ढूंढ रहे है? तो पढिए Best Emotional Sad Shayari in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंगस को सोशल मीडिया पर
Emotional Sad Shayari in Hindi

जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से लोग,
आपको गिरा हुआ समझने लगते है..!!
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज..!!
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया,
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई के सिवा कुछ और नही दिया..!!
मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही,
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..!!
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो..!!
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से,
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है..!!
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले..!!
किसी के प्रभाव मे आकर,
अपना अच्छा स्वभाव मत छोड़ना..!!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयाँ हमसे होगा नही..!!
खामोशियाँ वही रही ता उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए..!!

तुम मौसम की तरह बदल गए,
और मै फसलो की तरह बर्बाद हो गया..!!
एक वो वक़्त था जिसने मुझे घाव दिया था,
और एक आज का वक़्त है जो मेरे घाव भर रहा है..!!
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे..!!
थक गयी हूँ मै दर्द छुपाते-छुपाते,
और लोग कहते है मै मुस्कुराती बहुत हूँ..!!
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की..!!
हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे..!!
यही सोचकर सफाई नही दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे है पर लगाए तो तुमने है..!!
ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया,
अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादो से बार बार किया..!!
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं..!!
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं..!!

हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी,
बस हौसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का..!!
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है..!!
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी को क्योंकि,
अब प्यार दिल देखकर नहीं फायदा देखकर किया जाता है..!!
जहर भी अजीब इंसान है मरने के लिए जरा सा,
जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है..!!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही,
बस कोई था जिससे यह उम्मीद नही थी..!!
टूट गया दिल अब सवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद तो बवाल क्या करे..!!
उसको मालूम है कि उसके बिना हम टूट जाते है,
फिर क्यो वह आजमाते है..!!
अगर आपकी मोहब्बत किसी और की हो,
तो बेहतर है कि उसे भुला दिया जाए..!!
इस नजर ने उस नजर से बात कर ली,
खामोश रही मगर फिर भी मोहब्बत कर ली..!!
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है,
जितना समुद्र में पत्थर फेकना..!!

काश तुम्हे मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह..!!
कौन चाहता है बिछड़ना अपने प्यार पर,
मगर किस्मत की बात कुछ और होती है..!!
दर्द की शाम है आंखों में नमी है,
हर सांस कह रही है सिर्फ तेरी कमी है..!!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए..!!
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के साथ मत खेलो,
क्योंकि जब दिल टूटता है तो लोग टूट जाते हैं..!!
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है..!!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है..!!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो,
मुहब्बत का कभी खुद से भी पूछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो.!!
बात मोहब्बत की है वरना,
हमको भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है..!!
खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है,
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं..!!

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे..!!
दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया था,
पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया..!!
प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार न करना,
जाओ हमें अब तुमसे प्यार नहीं करना..!!
तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की,
हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं..!!
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को तुम्हारे प्यार पर,
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया..!!
तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं,
ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे बताया भी नहीं..!!
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो..!!
वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है,
वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी और की तलाश में..!!
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं..!!
हंसते हुए जो रोया होगा यकीं मानो,
बहुत कुछ उसने खोया होगा..!!
कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को,
जिसे मैंने खुद रो रो कर अपनी दुआओं में माँगा है..!!
जिन रास्तों पर चला करते थे हम उनका हाथ थामे,
आज वही रास्ते उनकी झूठी यादें ताजी करती हैं..!!
मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा नहीं मिलेगा..!!
जी भरके ज़ुल्म कर लो मुझपे क्या,
पता मेरे जैसा बेजुबान न मिले तुम्हे..!!
लोग हमारी क़दर उस वक़्त नहीं करते जब हम अकेले हो,
बल्कि उस वक़्त करते हैं जब वो अकेले होते हैं..!!
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए..!!
वो ये कह कर चल दिए रोता तो हर कोई है,
तो क्या हम सबके हो गए..!!
फर्क नहीं पड़ता की कौन आपको पाने के लिए तड़पता है,
मायने तो ये रखता है की आपको कौन खोने से डरता है..!!
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है,
की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मेने खुद को भी खो दिया..!!
दुनिया का यही दस्तूर है साथ,
वह तक मतलब जहा तक..!!
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है..!!
अगर मोहब्बत सच्ची हो तो,
आखरी सांस तक निभा सकती हूँ..!!
वो रिलेशनशिप ज़्यादा दिनों तक नहीं चलती,
जिनमें अंडरस्टैंडिंग ना हो..!!
कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है..!!
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब,
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज..!!
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो,
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो..!!
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का,
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता..!!
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना,
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना..!!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो..!!
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे..!!
इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है..!!
दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी मे सारा शहर लग गया..!!
जनाब की मोहब्बत का तरीका भी खुशनूमा है,
गला दबाकर कहती है हमे बाँहो मे भर लो..!!
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है..!!
उल्टी चाल चलते है इश्क के दीवाने,
आँखे बन्द करते है दीदार के लिए..!!
ये लाली ये काजल ये जुल्फें भी खुली खुली,
तुम यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतजाम क्यूँ किया..!!
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे लबो को चूम कर..!!
लाजिमी नहीं की आपको आँखों से ही देखूं,
आपको सोचना आपके दीदार से कम नहीं..!!
पिंजरे से आजाद क्या हुआ उड़ना भूल गया मैं,
खुद को बेहतर बनाने की तलाश में अपनो को भूल गया मैं..!!
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए..!!
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के..!!
अपने जज्बातो की कदर कीजिए
जनाब सुना है लोग यहां अल्फाजो से खेला करते है..!!
मैं तो वो टूटता तारा था जो खुद टूट कर भी,
तुम्हारे हर ख्वाब को पूरा करना जानता था..!!
ना जाने क्यो इन आंखों में नमी सी महसूस होती है,
तेरी मोहब्बत की यादो में मेरे दिल की धड़कन तेज होती है..!!
मेरे दर्द को भी वो मेरी शायरी ही समझते रहे,
मैं बयान करता गया और वो वाह-वाह करते गए..!!
मेरे खुदा सलामत रखना उनको,
जो अभी तुम्हारे पास है क्योकि वो,
शख्स हमारे लिए बहुत ही खास है..!!
मुझमें इतनी तो खामियां नही,
जितनी अब लोग गिना देते है..!!
अरे वो पगली इश्क कर बैठी है मुझसे,
कोई बताओ तो उसको मुसाफिर हूं मैं..!!
किस्मत जब खेल खेलती है तो नई कहानी रची जाती है,
वो ख्वाबो के सपनो की दुनिया में बवंडर मचा जाती है..!!
मैं हर किसी का दिल रखता हूं,
पर लोग अक्सर भूल जाया करते है,
की मैं भी तो एक दिल रखता हूं..!!
बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम,
बुरा मेरा वक्त था, मैं नहीं..!!
ख्वाब तो मीठे देखे थे ताज्जुब है,
आंखों का पानी खारा कैसे हो गया..!!
मांगा नहीं था ज्यादा कुछ,
जो मेरा सब कुछ छीन लिया,
बस दुआ में एक शख्स को ही,
तो हमेशा मांगा करता था..!!
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है कि तुम याद करोगे..!!
थोड़ा वक्त मिले तो बात कर लिया करो,
धडकनों का क्या पता कब रुक जाये..!!
कोई ऐसा चाहिए जो हाथ थाम कर कहे,
वक़्त ही तो है आज बुरा है तो कल बेहतरीन होगा..!!
इश्क़ के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया..!!
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था,
पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था..!!
जब लोग छोड़ कर चले जाते है,
तो वो तभी लौट कर आते है,
जब उन्हें कोई मतलब होता है..!!
दिल डरता है अब शिकायतें करने से,
लोग गलती सुधारने की जगह छोड़ना ज्यादा बेहतर समझते हैं..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Emotional Sad Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Emotional Sad Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद