Dhoka Shayari

क्या आपको भी धोखा मिला है? तो सही जगह पर आए है पढिए Best Dhoka Shayari in Hindi और शेयर करें अपनी फीलिंगस सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ


Dhoka Shayari


Dhoka Shayari
Dhoka Shayari

शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास,
तो धोखा ही दे दिया..!!

आप एक इंसान को कभी धोखा नहीं दे सकते,
वो है खुद आप..!!

एक बार किसी के धोखे से दिल टूट जाए,
तो शायद ही फिर जुड़ पाता है..!!

आज तड़पा है मेरा दिल जो कभी धड़का था,
आज फिर याद तेरी मुझको पुरानी आयी,
संग जीने का जो वादा था तेरा लिंकन से,
आज हर बात तेरी मुझको जुबानी आयी..!!

उसने धोखा दिया लेकिन,
उन्हें इस बात की कोई शर्मिंदगी नही,
अजीब बेवफा है वो लडकी,
इंसान होने का वजूद तक खो बैठी है..!!

प्यार तो हमने किसी को बेइंतेहा किया था,
लेकिन हमे धोखा ही मिला..!!

न जाने हमसे क्या खता हो गयीं,
के सारी खुशिया हमसे जुदा हो गई,
अंजाने मे एक बेवफा से दिल लागा बैठे,
वही सजा धोखा खा बैठे..!!

साथ निभाना तुम्हारे लिए आसान ना था,
तुमने धोखा दे कर मुझे बदनाम कर दिया..!!

धोखा खा कर जीने से अच्छा है अकेला जीना सिख लो,
इस दुनिया में प्यार साथ नहीं निभाता, ये जान कर रख लो..!!

धोखा तूने मुझे क्यों दिया,
प्यार तो मैंने सच्चा किया..!!


Dhoka Shayari in Hindi


Dhoka Shayari in Hindi
Dhoka Shayari in Hindi

क्या गलती थी इस दीवाने की,
बस चाहत थी तुम्हे अपना बनाने की,
एक मौका तो दिया होता,
वजह नहीं मिलती हमे छोड़ के जाने की..!!

अपने तो बस वो बना करते थे ,
हक़ीकत में उनसे बड़ा कोई गैर नहीं था..!!

कदम तुम्हारे लड़खड़ाते ही रहते थे ,
हमे लगा कि तुम्हे चलना ही नहीं आता..!!

मालूम है अब भी वो मोहब्बत करता है मुझसे,
वो थोड़ा-सा ज़िद्दी है मगर धोखेबाज़ नहीं..!!

कैसी है ये हमारी तक़दीर हर तरफ़ दगा ही पाया है,
दिल में तो प्यार ही प्यार है लेकिन हर तरफ़ बेवफाओ को पाया है..!!

खाये है लाखो धोखे एक धोखा और सह लेंगे,
तू ले जा अपनी डोली को हम अपनी अर्थी को बारात कह लेंगे..!!

दिल के दरवाज़े तो अभी भी खुलते है,
अपनी तरफ से वो ही नहीं चलते है..!!

मैं उसका सबसे पसंदीदा खिलौना था,
वो रोज़ जोड़ते थे मुझे फिर से तोड़ने के लिए..!!

प्यार में अक्सर हार जाते है लोग,
सजा के नाम पर याद दे जाते है लोग,
बस अपनी ख़ुशी के लिए दूसरो को,
बेपनाह धोखा दे जाते है लोग..!!

मैं तेरी ज़िंदगी से चला जाऊ ये तेरी दुआ थी,
तेरी हर दुआ क़ुबूल हो ये मेरी दुआ है..!!


Rishte Dhoka Shayari


Rishte Dhoka Shayari
Dhoka Wali Shayari

अक्सर धोखा वही खाते है,
जो जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा करते है..!!

कोई बताएगा कैसे दफनाते है वो ख्वाब,
जो दिल में ही मर जाते है..!!

तुझसे प्यार बहुत ज्यादा था,
तेरी हर बात का मुझे अंदाजा था,
तूने मुझे अचानक कुछ ऐसा दर्द दे दिया,
धोखा का तोहफा मेरे दिल को दे दिया..!!

ना सोचा था कभी ऐसा होगा,
कि रस्ते के हर मोड़ में हमें धोखा मिलेगा..!!

हर धोखा देने वाला धोखेबाज़ नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है..!!

अब इंसान मौसम के रफ्तार से नहीं,
हवाओं के रफ़्तार से बदलते है..!!

हम जिनको हर दिन याद करते है,
वो किसी और को खुश करने में लगी हुई है..!!

हर SORRY का जवाब,
IT’S OKAY नहीं होता..!!

इस कदर तबाह हुए की तबाही दिखी नहीं,
इश्क़ की इलाज की दवाई मिली ही नहीं..!!

दिलों में दिमाग रखते है,
आप तो सब से प्यार से मिलते है..!!


Pyar Me Dhoka Shayari


Dosti Me Dhoka Shayari
Dhokha Shayari

एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया..!!

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम..!!

तेरी दोस्ती ने दिया सकूँ इतना की तेरे,
बाद कोई भी अच्छा न लगे तुझे करनी,
हो बेवफाई तो इस अदा से करना की,
तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे..!!

रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया,
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,
और उसकी जिंदगी का हर गम मेरे हिस्से आ गया..!!

शुक्र है खुदा का जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू,
वरना रात में भीग जाने वाले तकिये हमारे राज बया कर देते..!!

एक तरफ़ा ही सही पर प्यार मेरा सच्चा है,
ये भी एक राज है राज रहे तो अच्छा है..!!

किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं रोना चाहिये,
कि तुम खुद को ही खुश रखना भूल जाओ..!!

कई किरदार निभाए है इस छोटी सी जिंदगी में,
लेकिन दुःखी होकर भी खुश दिखाना सबसे मुश्किल था..!!

साथ जीने मरने का वादा था,
मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था,
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी,
ए सनम तू मुझे धोखा दे कर चली गयी..!!

दिल तो पहली बार ही टूट गया था,
बाद में तो इसने जिद कर ली थी धोखा खाने की..!!


Dosti Me Dhoka Shayari


Pyar Me Dhoka Shayari
Dhoka Ki Shayari

अपनों से धोखा मिलता है जनाब,
वरना गैरों पर आखिर यकीन कौन करता है..!!

प्यार के बदले मुझे धोखा मिला,
फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला,
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी ना दे रुला..!!

हमारे चाहने वालों से हमे बस यही गिला है,
जिसे चाहा है उसी से धोखा मिला है..!!

यकीनन गलती तुम्हारी नहीं की तुमने हमे धोखा दिया,
तुम भी तो इंसान ही हो, गलती तो हमारी थी तुम्हे खुदा समझ लिया..!!

उसकी चाहत में मैंने क्या क्या नहीं देखा,
पर रोया सिर्फ उस दिन जब धोखा दे कर,
मेरी तेरी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा..!!

भरोसा जितना कीमती होता,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कौन जाने,
यहां हर बेईमान राजा हो जाता है..!!

किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है..!!

धोखा देना बहुत बड़े गुनाहों में से एक है..!!

बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग,
जिनको प्यार और दोस्ती में धोखेबाज़ी का शिकार नहीं बनना पड़ता है..!!

याद का पता नहीं पर,
शर्म तो आती होगी उसको..!!


Boyfriend Dhoka Shayari


Boyfriend Dhoka Shayari
Dhoka Shayari in Hindi

वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ दिनों में ये भरम टूट जायेगा,
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा को,
जब उसका साथ बेवजह उस से रूठ जायेगा..!!

हर धोखेबाज़ अपने परवरिश बयान करता है..!!

दुनिया को धोखे में रखो,
अपने आप को नहीं..!!

कितना मस्त शब्द है ना वैसे एक को ख़ुशी मिलती है,
दूसरे को बुरा लगता है अंत में एक दूसरे को खोकर दोनों रोते हैं..!!

मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गए,
न सोचा न समझा खफा हो गए,
दुनिया में किसको हम अपना कहे,
अगर तुम बेवफा हो गए..!!

इंसान सब कुछ भूल जाता है सिवाए उन लम्हों के,
जब उसे अपनों की ज़रूरत थी और वो साथ नहीं थे..!!

रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए,
धीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गए,
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी,
और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए..!!

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी कभी,
कुछ मज़बूरियों मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी है..!!

ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया,
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे,
तेरे धोखे में आकर किसी से दिल न लगाया..!!

सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने में,
फिर रत को उसकी याद की हवा चलती है,
और हम फिर बिखर जाते हैं..!!


Love Dhoka Shayari


Love Dhoka Shayari
Dhoka Shayari Hindi

मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया..!!

हम कितने बेवफा हैं एक दम उनके दिल से निकल गए,
उनमे कितनी वफ़ा थी आज तक हमारे दिल से नहीं निकले..!!

ख़त्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर,
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी..!!

ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर नहीं,
कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में..!!

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते ऐ खुदा,
ऐसी तकदीर बना कि वो खुद हम से आकर कहे,
कि हम आपके बिना जी नही सकते..!!

तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत दो हमें,
लोग हमारे बीच में रह कर भी मुलाकात नहीं करते हैं..!!

सुना है वो जाते हुए कह गये,
कि अब तो हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे,
कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे..!!

बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम..!!

दिल तो हमारा वो आज भी बहला देते हैं,
फर्क है तो सिर्फ इतना पहले हँसा देते थे अब रुला देते हैं..!!

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..!!

धोखा देने वाला से ज्यादा बड़ी गलती धोखा खाने वाले की होती है,
आँखें बंद कर के विश्वास कर लेना..!!


Best Dhoka Shayari Hindi


Best Dhoka Shayari Hindi
Dhoka Shayari

धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है,
वो सीख उसे दुनिया के किसी किताब से नहीं मिल सकती..!!

धोखेबाज़ को एक बार धन्यवाद तो जरूर ही बोलियेगा,
क्योंकि आप उससे वक्त रहते बच गए..!!

धोखा मिले कोई बात नहीं,
लेकिन आप उन गलतियों से जरूर सीख लें..!!

आग दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब जब वो जदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए..!!

तेरे धोखे को भुला ना सकेंगे,
चाहे भी तो कभी मुस्कुरा ना सकेंगे,
तुझको तो मिल गया यार अपना,
अपना किसी को हम बना ना सकेंगे..!!

पढ़ रहा हूँ इश्क़ की किताब,
अगर बन गया वकील तो दगाबाज़ की खैर नहीं..!!

वो 4 दिन क्या मिले,
हम 4 दिन जीने के काबिल ना रहे..!!

मुझे मंज़ूर थे वक़्त के हर सितम,
मगर तुमसे बिछड़ जाना,
ये सजा कुछ ज़्यादा हो गयी..!!

फ़र्ज़ अपनी मोहब्बत का अदा करता रहूंगा,
तुम हमेशा खुश रहना ये दुआ करता रहूंगा..!!

ना जाने किस्मत खराब थी ,
या हमारे प्यार पे किसी की नज़र..!!

दोस्त थोड़े कम ही बनाये,
लेकिन धोखेबाज़ दोस्तों से दूर रहें..!!


Final Words


आपको ये ब्लॉग Dhoka Shayari in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!

अगर आपको Dhoka Shayari पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे FacebookInstagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद

Leave a Comment